कृष्ण और कृष्णा
एक बात सच-सच बताओगे, सखा...? देखो फिर से अपनी मोहक मुस्कान से टाल मत देना... जानती हूँ तुम्हें, और तुम्हारी रहस्यमयी मुस्कान को भी... ...तो मुझे बताओ जरा... कि क्यों कहा था तुमने उस दिन कि मेरी आस्था ही तुम्हारी आत्मा का पोषण करती है...? गढ़ता है मेरा विश्वास, तुम्हारे व्यक्तित्व को...? जबकि मैं तो स्वयं तुम पर आश्रित हूँ, सखे | करती हूँ तुमपर विश्वास... निश्छल... कि मेरी आस्था है तुमपर... अटूट...! हाँ, सखे...!…